scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Jahangirpuri Violence: किसने तैयार किया था 'हिंसा का ब्लूप्रिंट'... मास्टरमाइंड का मास्टर कौन? देखें हल्ला बोल

Delhi Jahangirpuri Violence: किसने तैयार किया था 'हिंसा का ब्लूप्रिंट'... मास्टरमाइंड का मास्टर कौन? देखें हल्ला बोल

Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगी है कि आखिर दिल्ली दंगा किसकी साजिश थी. दिल्ली दंगे के 3 मास्टरमाइंडों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन ये जानने की कोशिश भी हो रही है कि आखिर उन मास्टरमाइंडों का मास्टर कौन था? लेकिन पुलिस की तफ्तीश और छानबीन के बीच दिल्ली दंगों पर सियासत फुल स्पीड में है. विपक्ष दंगों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो बीजेपी विपक्षी पार्टियों पर सवाल खड़े कर रही है.

After the recent violence in Delhi’s Jahangirpuri, Delhi police is on high alert. Watch this episode of Dangal to know whether this violence was planned?

Advertisement
Advertisement