मिड डे मील में 'जहर' परोसा गया. 22 बच्चों की मौत हो गई. उनकी अभी तक अंत्येष्टि भी नहीं हुई है और राजनीति अपने चरम पर है. भीड़ ने जगह-जगह की तोड़फोड़ की और मासूमों की मौत का हिसाब मांगा. आखिर 'मिड डे मर्डर' का गुनहगार कौन?