दो राज्यों के चुनाव में बीजेपी की शानदार कामयाबी के बाद ये बात फिर से साबित हो गई है कि देश में मोदी लहर कायम है. अब बड़ा सवाल ये है कि मोदी के विजय रथ को रोकने के सामर्थ्य किसमे है. क्या कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में मोदी को रोक पाएगी.
Who will Stop Narendra Modi?