आईपीएल सीजन 6 में लगातार हो रहे सनसनीखेज और चौकाने वाले खुलासों ने जेंटलमेन कहे जाने वाले इस गेम को कालिख या कचरा क्रिकेट कहने पर मजबूर कर दिया है. स्पॉट फिक्सिंग को लेकर चेन्नई में बीसीसीआई ने बैठक की, लेकिन मीटिंग से जो संदेश निकलकर बाहर आया वो यही कह रहा है कि बीसीसीआई लाचार है, मजबूर है, सुस्त है और कलंकित खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले लेने में नाकाबिल है.