हाथरस में 121 मौत के बाद सियासत ने मौन धारण कर रखा है. ऐसे में सवाल ये कि राहुल गांधी हाथरस गए और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की लेकिन उन्होंने बाबा पर एक भी शब्द क्यों नहीं कहा. यूपी की सबसे बडी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी बाबा पर मौन क्यों धारण कर रखा है. सवाल ये किआखिर यूपी की सत्ता में बैठी बीजेपी खुलकर बाबा को 121 मौत का जिम्मेदार क्यों नहीं ठहरा रही? तमाम सवालों पर देखें हल्ला बोल.