scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: Mumbai में रह रहे आतंकी की गिरफ्तारी पर क्यों सुलग उठी सियासत?

हल्ला बोल: Mumbai में रह रहे आतंकी की गिरफ्तारी पर क्यों सुलग उठी सियासत?

मुंबई में रह रहे आतंकवादी जान मोहम्मद की गिरफ्तारी को लेकर सियासत सुलगने लगी है. महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार पर निशाना साध लिया और पूछा कि क्या राज्य की एजेंसियां सो रही थीं और क्या आतंकी के एक खास मजहब के होने का उसे फायदा मिला? उद्धव सरकार ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. आतंक के इन छह सौदागरों ने नापाक साजिश का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा था, डी कंपनी से फंडिंग हो चुकी थी. छह में से दो ने पाकिस्तान के उस फार्म हाउस मेंजाकर ट्रेनिंग भी पूरी कर ली थी जहां अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI इन सबका रिमोट अपने हाथ में ले चुकी थी. साजिशों को अंजाम देने के लिए बस नवरात्रों का इंतजार था, लेकिन दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Maharashtra Anti-Terrorist Squad (ATS) chief Vineet Agarwal, on Wednesday, said that one of the six terror suspects held on Tuesday, has D- company links. Agarwal said that the terror suspect Jaan Mohammed Ali Mohammed Shaikh belongs from Dharavi, Mumbai. Now politics has also started on the arrest of terrorist Jan Mohammad residing in Mumbai. Maharashtra BJP has targeted the Uddhav government on the issue. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement