एक तरफ नरेंद्र मोदी खुद की सांप्रदायिक छवि गढ़ने की कोशिश में हैं, दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता लव जिहाद और गरबा जिहाद जैसे मुद्दे उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को चिट्टी लिखकर उनकी कथनी याद दिलाई. सवाल यह कि बात-बात पर अपने मंत्रियों और नेताओं की क्लास लगाने वाले टास्क मास्टर मोदी लव जिहाद के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?
why prime minister not reprimending bjp leaders on love jihad issue