दिल्ली की जीत के बाद BJP ने अश्वमेध का घोड़ा बिहार की तरफ दौड़ा दिया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने सहयोगियों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने के बाद BJP बिहार विजय की गाथा लिखने में जुट गई है. सवाल है कि क्या BJP दिल्ली में शानदार जीत का परचम बिहार में भी लहराएगी? देखें हल्ला बोल.