scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: एक्शन में CBI, सामने आएगा स‍ियासी रुकावट में छुपा सुशांत का सच?

हल्ला बोल: एक्शन में CBI, सामने आएगा स‍ियासी रुकावट में छुपा सुशांत का सच?

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है. रिया, उनके भाई और पिता से ED आज फिर पूछताछ कर रही है. इस बीच CBI ने भी जांच शुरु कर दी है. जांच एजेंसी आज सुशांत के पिता और बहन के बयान दर्ज कर सकती है. तमाम जांचों के बीच सुशांत को लेकर सियासी दांव पेंच भी खूब आजमाए जा रहे हैं. सीबीआई जांच का विरोध कर रही शिवसेना ने अब सुशांत और उनके पिता के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं. उधर, सुशांत का परिवार तमाम आरोपों को खारिज कर रहा है और संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कर रहा है.

Advertisement
Advertisement