सरकार के चंगुल से कब आजाद होगी सीबीआई? ये सवाल सालों से उठते आ रहे हैं, लेकिन सरकार में हलचल हुई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद. खबर है कि सरकार अब सीबीआई को स्वायत्तता देने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर सकती है.