दिल्ली के चुनावी दंगल का पहला राउंड आज नामांकन के साथ खत्म हो गया है. इस राउंड में वैसे तो कोई विजेता नहीं होता है, लेकिन राजनीति में आजकल हर कोई खुद को पहले ही विजेता बता रहा है. आज के हाईप्रोफाइल पर्चा भराई दिन में सबसे ज्यादा नजरें किरण बेदी पर लगी थीं, जिन्होंने आज सुबह से ही अपनी रैली से सबका ध्यान खींचा.