नरेंद्र मोदी ने अब लोकप्रियता का नया दांव खेला है. पूरे देश की सत्ता हासिल करने के लिए आधी आबादी को अपनी तरफ खींचने का दांव. इसके लिए उन्होंने मंच चुना था फिक्की के महिला मंडल का. 55 फीसदी अनीमिक महिलाओं के गुजरात की ऐसी तस्वीर खींची कि लोग वाह-वाह कर उठे. लेकिन सवाल है कि इस टोटके से मोदी को महिलाओं का वोट मिलेगा क्या?