मुलायम की धमकी, मनमोहन का भरोसा और बीजेपी का अनुमान. आखिर कबतक चलेगी ये सरकार. क्योंकि ये तो सच है कि अगर मुलायम ने समर्थन वापस लिया तो यूपीए 2 सरकार 14 के बहुमत से सीधे 8 के अल्पमत में आ जाएगी. लेकिन सवाल है कि क्या मुलायम इस विकल्प को आजमाने के लिए तैयार हैं या फिर वो अभी मौक़े को ज़ुबानी तौर पर ही आजमा रहे हैं.