क्या साधु संत तय करेंगे देश का अगला प्रधानमंत्री. ये सवाल आज हर तरफ उठ रहा है. खबरें तो यहां तक हैं कि इस महाकुंभ में साधु संत कोई बड़ा फैसला करने वाले हैं ऐसा फैसला जो इतिहास बदल दे. खबर ने देश के सियासी माहौल में हलचल मचा दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि साधु संत नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगा सकते हैं. हांलाकि मोदी के नाम पर एनडीए गठबंधन में ही गांठ नजर आने लगी है.