क्या टूट जाएगा एनडीए? जिस तरह से बिहार बीजेपी के नेताओं का एक जत्था सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचा उससे ये अंदेशा बढ़ गया है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा कि मोदी के नाम पर नीतीश कुमार के वीटो के आगे झुकना ठीक नहीं होगा. हालांकि बैठक से निकले नेताओं का इशारा ये था कि अगर एनडीए में दरार पड़ती है तो इसकी तोहमत बीजेपी अपने माथे पर लेने से बचेगी.