देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पांचों राज्यों में मतगणना के रुझानों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिखा रहा है. जबकि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है. हालांकि, मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. सवाल है कि क्या 2019 में राहुल गांधी विपक्ष की अगुआई करेंगे?
Counting of votes for assembly seats in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana and Mizoram began early morning and after several rounds, trends show the Congress party ahead in Chhattisgarh and Rajasthan and locked in a tantalising, see-saw battle in Madhya Pradesh. The BJP is in power in all these three Hindi heartland states. But thats not even half the plot of a political thriller thats unfolding in Madhya Pradesh and Rajasthan.