scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: संसद की मर्यादा पर छिड़ी जंग! निलंबन की कार्यवाई अब माफी पर आई?

हल्ला बोल: संसद की मर्यादा पर छिड़ी जंग! निलंबन की कार्यवाई अब माफी पर आई?

माफी पर जंग बाकी. राज्यसभा से विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. सरकार कह रही है सांसदों को देश से माफी मांगनी चाहिए तब उनका निलंबन वापस हो सकता है. उधर, विपक्ष दो टूक कह रहा है कि माफी का सवाल ही नहीं. अब माफी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. निलंबन से रिहाई चाहिए तो माफी मांग लो. संसद के शीतकालीन सत्र में मॉनसून सत्र के बवाल पर निलंबित 12 सांसदों को यही संदेश है सरकार का और राहुल गांधी कह रहे हैं कि किस बात की माफ़ी? संसद में जनता की बात उठाने की? देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Twelve Opposition MPs were suspended on Monday from the Rajya Sabha for the rest of the Winter Session on account of 'unruly behaviour' during the Monsoon Session of Parliament. The government says that if the MPs apologise from the country, their suspension reversed. Now the politics have caught fire on this issue. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement