तू इधर-उधर की न बात कर. बता बैंक क्यों लुटा? देश का एक कमर्शियल बैंक डूब गया. RBI की गाइडलाइंस पर चलता है. जिस पर रिजर्व बैंक की नजर रहती है. आखिर वो बैंक कैसे लुट गया? कैसे एक परिवार ने लोगों के पैसे को अपना समझ लिया और लोन देने के बदले रिश्वत लेकर बैंक का बंटाधार कर दिया? एक तरफ जहां ईडी और CBI बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार पर शिकंजा कस रही हैं वहीं मोदी सरकार और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. देखें हल्ला बोल में बड़ी बहस.