scorecardresearch
 
Advertisement

4 साल की नौकरी फिर अनिश्चितता को लेकर युवाओं में उबाल, देखें हल्ला बोल

4 साल की नौकरी फिर अनिश्चितता को लेकर युवाओं में उबाल, देखें हल्ला बोल

केंद्र सरकार ने सेना के लिए शॉर्ट टर्म सर्विस भर्ती स्कीम लांच किया- अग्निपथ. लेकिन उस अग्निपथ पर देश के छात्र और युवा आक्रोश से लथपथ हो गए. बिहार से लेकर राजस्थान तक और यूपी से लेकर हरियाणा तक जबरदस्त कोहराम मचा. आगजनी की गई, पथराव हुआ, ट्रेन रोकी गई. छात्रों की इस नाराजगी के पीछे दो बडी वजह है- पहली ये कि विपक्ष इस स्कीम को लेकर लगातार सियासत कर रहा है, सवाल खड़े कर रहा है. दूसरी वजह ये है कि नौकरी ढूंढने वाले छात्र इस बात को पचा नहीं पा रहे कि उन्हें सिर्फ चार सालों की ही नौकरी मिलेगी और उसके बाद फिर वही अनिश्चितता. इसके अलावा छात्रों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि पिछले कुछ सालों से भर्ती बंद होने की वजह से जिनकी उम्र निकल चुकी है वो क्या करेंगे? देखें हल्ला बोल.

The Central Government launched the Short Term Service Recruitment Scheme Agneepath for the Army. But the students and youth of the country are angry with it. From Bihar to Rajasthan and from UP to Haryana, there was a tremendous uproar. There are several questions regarding the scheme. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement