उत्तरकाशी में गंगा पर अतिक्रमण जारी है. सरकार नहर बना कर इसे बंधने की कोशिश में है. शहर के सीवर लीइन सीधे गंगा में खुलते हैं. ऐसे में यहां रह रहे कई लोगों को डर है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी गंगा का सब्र लोगों पर ना टूट जाए.
GANGA IN UTTARKASHI BEDEVILED WITH ENCROACHMENT