मौसम विभाग के अनुसार दो हफ्ते के भीतर मॉनसून दस्तक देने जा रही है. गर्मी से झूझते दिल्लीवासियों के लिए यह राहत की खबर है. लेकिन थोड़ी ही बारिश में डूब जाने वाली मुंबई टेंशन में है. हालांकि बीएमसी की ओर से दावा किया जा रहा है कि तमाम नालियों की सफाई कर दी गई है. साथ ही कई रोड के बीच मौजूद बड़े-बड़े गड्ढों को भी भर दिया गया है.