उत्तरी, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी ग्रिड में खराबी आने से देश के 21 राज्यों में बिजली गुल हो गई जिससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए. ऊर्जा मंत्री सुशील शिंदे ने इस मामले में कहा, 'इस मामले में जांच चल रही है. हम विकल्प देख रहे हैं, लेकिन अभी कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा.' वहीं शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि गड़बडी दोपहर डेढ़ बजे आयी जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के सभी इलाकों में बिजली गुल हो गयी.