दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम अचानक बदल गया. तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के बाद तेज बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भारी नुकसान होने की खबर है. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है. मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है. कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. साथ ही देखें अन्य खबरें.