तेलंगाना के मेडक में स्कूल बस और ट्रेन की टक्कर में 12 बच्चों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना सुबह के वक्त हुई जब बच्चे बस से स्कूल जा रहे थे. ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते हुए ट्रेन को नहीं देख पाया और ये भयानक हादसा हो गया.
20 students killed as train rams bus in Medak