चार दिन के अल्टीमेटम के बाद अन्ना हजारे अनशन पर बैठ गए हैं. अन्ना हजारे ने हुंकार भरी है कि बगैर जनलोकपाल बिल लिए वो आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है. अन्ना के अनशन पर बैठते ही जंतर-मंतर पर आंदोलन की रौनक लौट आई और साथ ही लौट आया है अन्ना और उनकी टीम की आवाज में एक विश्वास.