जिस दूध को सेहत के लिए अमृत समझ कर आप पीते हैं. वह दूध आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. मुंबई में पुलिस ने दूध के ऐसे सौदागरों को पकड़ा है जो ब्रांडेड दूध के पैकेज में गंदा पानी मिलाकर बेचते थे. उत्पादन केंद्र से दुकान तक आने में कोई मिलावट ना हो इसकी जिम्मेदारी ना तो दूध कंपनी औऱ ना ही दुकानदार लेते हैं.