1 अक्टूबर से आम जनता पर महंगाई की मार फिर से पड़ चुकी है. एक तरफ जहां गुजरात में अमूल के दाम एक बार फिर बढ़ चुके हैं वहीं दूसरी ओर रेलवे की एयरकंडीशनर श्रेणी और मालभाड़ा सेवाओं पर 3.7 फीसदी सेवा शुल्क लागू हो गया है, जिससे एसी टिकट और ट्रेन का मालभाड़ा महंगा हो गया है.