सोमवार सुबह से दिल्ली में अमूल दूध दो रुपए प्रतिकिलो महंगा हो जाएगा. ये चिंता की बात इसलिए है क्योंकि दूध के दाम बढ़ाने में अमूल अगुवा का काम करता है और उसकी देखा देखी सभी दूध उत्पादक दाम बढ़ा देते हैं.