सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए गोपनीय पत्र के लीक होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. संसद में इस मसले पर जवाब मांग रहे विपक्ष से रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि सेनाध्यक्ष को सही समय पर इसका जवाब दिया जाएगा, वहीं रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू ने कहा कि सेना में क्षमता की कमी दूर की जा रही है.