जनता को नया सियासी विकल्प देने के मंसूबे से राजनीति में उतरे अरविंद केजरीवाल मंगलवार को हरियाणा में किसानों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर राजनैतिक पार्टियों को कोसा. चौटाला से लेकर हुड्डा तक और गडकरी से लेकर वाड्रा तक सब पर जुबानी तीर चलाए.