पिछले 20 दिनों से एम्स में भर्ती 2 साल की मासूम फलक के मां की मिस्ट्री को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने अपने बयान में फलक की असल पहचान से भी पर्दा उठाया है. पुलिस ने फलक की मां को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया है यानी फलक की मां का आखिरकार पता चल ही गया.