क्या महंगाई भी किसी को खुश कर सकती है? आपको महंगाई से खुशी हो ना हो... केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा इससे बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी नज़र में महंगाई किसानों के लिए अच्छी है. कहने की जरूरत नहीं अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले बेनी बाबू के इस बयान पर देश में कोहराम मचा हुआ है.