बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण चार साल के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गए. दोषी साबित होने के बाद बंगारू लक्ष्मण के वकील ने अदालत से उनकी सेहत का हवाला देते हुए अदालत से रहम की भी अपील की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें कड़े पहरे में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. बंगारु सीबीआई के इस फैसले को अब हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.