बच्चा चोरों का गिरोह बड़े शहरों में सक्रिय है और मौका देख कर वो बच्चे को चुरा रहा है. इस तरह का तीन वारदात सीसीटीवी में कैद हुआ है. एक तस्वीर है मुंबई के सीएसटी स्टेशन की, दूसरी दिल्ली की और तीसरीतस्वीर है पुणे की, जहां से करीब 19 महीने पहले 12 साल का आशीष रेलवे स्टेशन से गायब हुआ था, उसकी अबतक खोज खबर नहीं मिली.