कोयला घोटाले को लेकर देश में सियासी कोहराम मच गया है. संसद की कार्यवाही ठप है. संसद के बाहर सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला तो उसके जवाब में सरकार ने तीन मंत्रियों को मैदान में उतार दिया. प्रघानमंत्री कहते हैं कि खामोशी बेहतर है. अब बीजेपी प्रधानमंत्री की उस खामोशी पर भी सवाल खड़े कर रही है.