सूरजकुंड में शुक्रवार को दिनभर कांग्रेस के दिग्गज इस सवाल पर माथापच्ची करते रहे कि कैसे एक बार फिर मिलेगी दिल्ली की गद्दी. कांग्रेस की संवाद बैठक पार्टी, सरकार और चुनाव तीन मुद्दों पर केन्द्रित रही. सोनिया ने नसीहत दी तो राहुल ने हौसला बढ़ाया.