हिन्दुस्तान के 6 राज्य पानी-पानी हो रहे हैं. सितंबर के महीने में आसमान से गिर रही आफत धरती पर लोगों की जिंदगी पर मौत बनकर टूट रही है. इसका जीता जागता सबूत दिखा पश्चिम बंगाल के बांकुरा में, जहां 100 मुसाफिरों से भरी एक बस एक पुल पर नदी की तेज धार में फंस गई. इसके बाद वहां चारों ओर चीख पुकार और हाहाकार मच गई.