गीतिका सुसाइड केस में कांडा की एक अहम राजदार तक पुलिस के हाथ पहुंच गए है.पुलिस को अंकिता का सिंगापुर में सुराग मिला है और पुलिस जल्द से जल्द इस केस में कांडा के खिलाफ सबूत जुटाने मे लग गई है. इस बीच वो तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें कांडा और गीतिका की नजदीकियों का खुलासा होता है.