इंदौर में इंसानियत हो गई शर्मसार. छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक बदमाश ने दो लड़कों को चाकू मार दिया. दोनों को थाने ले जाया गया. 40 मिनट तक दोनों तड़पते रहे. लेकिन पुलिस वाले एंबुलेंस का ही इंतजार करते रहे और एंबुलेंस जबतक अस्पताल पहुंची, बुरी तरह जख्मी लड़के ने दम तोड़ दिया.