scorecardresearch
 
Advertisement

बुखारी-आजम के बीच कड़वाहट में नहीं आयी कमी

बुखारी-आजम के बीच कड़वाहट में नहीं आयी कमी

शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी के दामाद को यूपी विधान परिषद का टिकट तो मिल गया, लेकिन न तो इमाम और न ही आजम खान की नाराजगी खत्म हुई है. आजम खान ने कहा कि टिकट देकर गलत किया है और इसके नतीजे भुगतने होंगे, उधर शाही इमाम ने भी कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो ताज उतार देंगे.

Advertisement
Advertisement