लैला खान केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक नासिक के इगतपुरी में लैला खान के फॉर्म हाउस पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम को एक महिला का कंकाल मिला है. माना जा रहा है कि ये लैला का कंकाल हो सकता है.