हामिद अंसारी के नाम पर यूपीए के ज्यादातर घटक दल सहमत दिखे पर यूपीए के लिए असली मुश्किल टीएमसी की है. टीएमसी ने मीटिंग में दो नाम सुझाए थे, जिसपर यूपीए के घटक दलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. टीएमसी ने भी अबतक हामिद के नाम पर अपनी सहमति नहीं जताई है.