चुनाव प्रचार में तीन देवियों के उतरने से सियासत गरमा गई है. तीनों का अंदाज अलग-अलग है. मायावती जहां अपनी पार्टी की वन वुमेन आर्मी हैं, वहीं उमा भारती को बोलने में महारत हासिल है. सोनिया गांधी का अंदाज इन दोनों से जरा हटकर है.