बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज हैरान हैं और परेशान भी कि आखिर कैसे उस मायाजाल से बाहर निकलें, जिसका नाम है नरेंद्र मोदी. मोदी के लिए बीतता हुआ हर दिन खास है,क्योंकि उनके सामने मिशन 2014 है. हर दिन मोदी ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता हैं. नरेंद्र मोदी को भले ही अपने कद पर गुमान हो रहा हो, लेकिन मोदी की मुश्किलें भी कुछ कम नहीं हैं.