सोमवार तक कोलंबो के पास अटक रहे मॉनसून ने मंगलवार को भारत में दस्तक दे दी है. केरल और कर्नाटक में मॉनसून की घनघोर बारिश हो हुई. हालांकि इस बार मॉनसून तय वक्त से चार दिन लेट है, राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने मंगलवार को करवट बदली और बारिश ने लोगों को लू से राहत दी.