scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर एनडी तिवारी को देना पड़ा खून का नमूना

आखिर एनडी तिवारी को देना पड़ा खून का नमूना

आखिर मंगलवार को देहरादून में कांग्रेस नेता एनडी तिवारी को मजबूर होकर खून का नमूना देना पड़ा. बत्तीस साल के नौजवान रोहित शेखऱ ने दावा किया है कि वो एनडी तिवारी के जैविक पुत्र हैं और ब्लड सैंपल की जांच में हर राज से पर्दा उठ जाएगा.देहरादून गई टीम ने एनडी तिवारी का ब्लड सैंपल तो ले लिया, लेकिन इससे पहले बेटे होने का दावा करने वाले रोहित और उज्जवला में हुई लड़ाई चर्चा में आ गई.

Advertisement
Advertisement