पेट्रोल के बढ़े दामों से देशभर के लोगों में पिछले 48 घंटों से आग लगी है. तमाम जगहों पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज में अपना विरोध जताया, लेकिन सरकार अभी भी वही पुराना राग अलाप रही है कि दाम बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था. सरकार फिलहाल पेट्रोल की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने दी.