नोएडा में रहने वाले एक रिटायर्ड जज और वकील पर लगा है दहेज उत्पीड़न का इल्जाम. इल्जाम लगाया है दिल्ली के भजनपुरा में रहने वाली 19 साल की एक लड़की ने, जिसकी शादी इसी साल जनवरी में पूर्व जज के वकील बेटे से हुई थी. लड़की का इल्जाम है कि दहेज के लिए उस पर ससुराल वालों ने जुल्म किए, उसके हाथ को सिगरेट से दाग दिया.