पुणे शहर में एक बेकाबू बस ने 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. कम से कम 27 लोगों के बदन पर इसके दिए घाव चस्पा हैं. एक सनकी ड्राइवर ने शहर भर पर बरपाया है रुह को कंपा देने वाला कहर.