scorecardresearch
 
Advertisement

रेप पीडि़त को नौकरी बयान से पलटे मुलायम

रेप पीडि़त को नौकरी बयान से पलटे मुलायम

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने जनता से किया एक वादा.वादा ये कि उनकी सरकार बनी तो रेप पीड़ितों को आर्थिक मदद के साथ नौकरी दी जाएगी.पर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने इसकी निंदा कर दी.दांव उलटा पड़ता देख मुलायम सिंह अपने कहे से पलट गए हैं.उनका कहना है कि रेप पीड़ित को नौकरी देने का दावा या वादा उन्होंने कतई नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement